What is Paytm in Hindi | पेटीएम वॉलेट क्या है – Digital Wallet
पेटीएम क्या है | What is Paytm in Hindi – Digital Wallet
What is Paytm in Hindi :- यह एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एप्लीकेशन (Electronic Payment Application) है। Paytm का पूरा नाम “Pay Through Mobile” है। यह भारत में काफी लोकप्रिय भी है। इस एप्प फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अगस्त 2010 को One97 Communication Limited द्वारा इसको launch किया गया था। उस वक़्त सिर्फ इसमें सिर्फ मोबाइल रिचार्ज की सुविधा मिलती थी। लेकिन आज के समय में यह एक तरह का डिजिटल बैंक बन गया है।
Hindi Ayurveda से जुड़े अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। निचे दिए गए बटन को दबाकर अपने ट्वीटर, फेसबुक और गूगल प्लस अकाउंट पर शेयर करे।
[Thank You]